CBSE ने 200 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जानिए अपडेट 

4PM न्यूज नेटवर्क: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इस बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आपके लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है। सीबीएसई ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सीबीएसई ने कई पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है, इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड ने सुप्रीटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती करने जा रही है। जल्द ही इसके लिए भर्ती डिटेल आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी होगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (2 जनवरी) से शुरू होने जा रही है, ऐसे में जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की अंतिम तारीख 31 जनवरी है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 212 पद भरे जाने हैं, जिनमें सुप्रीटेंडेंट के लिए 142 पद और जूनियर असिस्टेंट के लिए 70 पद शामिल हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • फिर होमपेज पर “सीबीएसई भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन पत्र में सभी जरूरी डिटेल डालें।
  • इसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
  • फिर आवेदन पत्र जमा करें और प्रिंट निकाल लें।

 

Related Articles

Back to top button