साल 2025 की पहली विनायक चतुर्दशी कल, जानिए शुभ मुहूर्त
4PM न्यूज नेटवर्क: हिंदू धर्म के अनुसार विनायक चतुर्थी के दिन विघ्नहर्त भगवान गणेश की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष स्थान है, इस दिन बप्पा की विधि-विधान से पूजा और व्रत का पालन करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही बाधाएं और संकट दूर होते हैं, इसके अलावा आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है, लेकिन इस दिन व्यक्ति को चंद्रमा के दर्शन नही करने चाहिए। आपको बता दें कि 03 जनवरी को दिन शुक्रवार और पौष महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। चतुर्थी तिथि रात 11 बजकर 40 मिनट तक रहेगी, शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक वज्र योग और रात 10 बजकर 23 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा।
विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त
- वैदिक पंचांग के हिसाब से इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह में 05 बजकर 25 मिनट से शुरु होगा.
- ये 06 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर को 02 बजकर 10 मिनट से शुरु होगा, ये 02 बजकर 51 मिनट तक रहेगा।
- निशिता मुहूर्त रात को 11 बजकर 59 मिनट से शुरू होगा, ये 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा।
विनायक चतुर्थी पूजा मंत्र
- ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।
- गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
- श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा॥