क्वालिटी चेक में फेल हुईं पैरासीटामॉल समेत 53 दवाएं, सीडीएससीओ की रिपोर्ट में खुलासा
नई दिल्ली। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कई दवाइयां क्वालिटी चेक में फेल हो गई है। इस रिपोर्ट में उन दवाइयां का नाम भी है जो आमतौर पर इलाज करने के लिए लोग रोजमर्रा में भी इस्तेमाल कर लेते हैं। हैरान की बात है की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली पेरासिटामोल से लेकर कैल्शियम की टैबलेट्स और विटामिन डी की टेबलेट भी क्वालिटी चेक में फेल हो गई है।
सीडीएससीओ की रिपोर्ट की माने तो पेंटोसिद टैबलेट भी क्वालिटी चेक में फेल हुई है। पेंटोसिड का इस्तेमाल आमतौर पर रिफ्लक्स के इलाज के लिए होता है। इस कंपनी को सुन फार्मा कंपनी बनाती है। रिपोर्ट में कैल्शियम और विटामिन डी की दवाइयां पर हुई जांच की भी जानकारी सामने आई है। कैल्शियम और विटामिन डी की गोलियां भी क्वालिटी चेक में पास नहीं हो सकी। हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले सेलकल और पल्मोसिल इंजेक्शन भी क्वालिटी चेक में सफल नहीं हुए हैं।