श्री सम्मेद शिखर’ तीर्थ स्थल को केंद्र ने उठया कदम
Center has taken steps for 'Shri Sammed Shikhar' pilgrimage site
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। केंद्र सरकार ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है। झारखंड में ‘श्री सम्मेद शिखर’ तीर्थ स्थल ही रहेगा। मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री ओ. पी. सकलेचा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पहले ही इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की थी. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर अब श्री सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल ही रहेगा। उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र में कोई निर्माण कार्य नहीं होगा और स्थल की पवित्रता बनाए रखने के लिए वहां होटल, ट्रैकिंग और नॉन वेज पर भी रोक रहेगी।