केंद्र मदद नहीं टैक्स का पैसा दे रहा : चौहान

  • सीएम के मीडिया सलाहकार ने जयराम ठाकुर पर किया पलटवार
  • 1500 करोड़ रुपये देने के नेता प्रतिपक्ष के दावे पर कांग्रेस-बीजेपी में रार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
शिमला। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने नेता प्रतिपक्ष जयराम के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र से 1500 करोड़ रुपये की मदद के लिए धन्यवाद देना हास्यास्पद है। यह कोई विशेष आर्थिक पैकेज या सहायता नहीं है, अपितु यह करों के रूप में हिमाचल का शेयर है, जो उसे मिलना ही था। चौहान ने कहा कि जो पिछली सरकार अपने कार्यकाल में कर्मचारियों के हितों का ध्यान नहीं रख सकी, उसके नेताओं को वर्तमान सरकार के खिलाफ बेवजह बोलने का अधिकार नहीं है।
चौहान राज्य सचिवालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार कर्मचारी हितैषी काम कर रही है। सरकार ने सत्ता संभालते ही अपनी दस गारंटियों में से पुरानी पेंशन को बहाल कर पहली गारंटी को पूरा कर दिखाया। पूर्व सरकार ने छठा वेतन आयोग तो लागू किया लेकिन कर्मचारियों को दिया कुछ नहीं दिया। वह 10 हजार करोड़ रुपये की देनदारियां भी छोडक़र गई।

25 वर्षों से मप्र की जनता बीजेपी का पाप भोग रही : पटवारी

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता पिछले 25 सालों से पाप भोग रही है। इससे पहले राज्य की महिलाओं की स्थिति पर भी हो राज्य की मोहन सरकार को घेर चुके हैं। मध्य प्रदेश में लगातार महिलाओं और बच्चियों से हो रहे दुष्कर्म के मामलों को लेकर कांग्रेस पार्टी विरोध दर्ज कर रही है इसी कड़ी में बेटी बचाओ अभियान के तहत कांग्रेसियों ने भोपाल सांसद आलोक शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान पूर्व मंत्री पपीसी शर्मा ने सांसद आलोक शर्मा से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की बात कराई। फोन पर हुई बातचीत के दौरान आलोक शर्मा ने कहा कि महिलाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस इस बात को देख कितने कांग्रेसी नेताओं ने महिलाओं बच्चियों और युवतियों पर गलत बयान दिए। कांग्रेस नेताओं ने आलोक शर्मा को सौंपे ज्ञापन में प्रदेश में लगातार रेप की घटनाएं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षण किया। एमपी में बलात्कार के 56 जघन्य अपराधों में फांसी नहीं दी गई। अपराधियों को फांसी की सजा देनी चाहिए ताकि दुष्कर्मियों में दहशत फैले। देवी के पूजा का नाटक करने वाली सरकार देवी स्वरूप बच्ची महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा में नाकाम साबित हो रही है। कांग्रेस की मांग कम से कम इन्हें तो बचा लो। इस अवसर पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा -प्रदेश में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे है।

Related Articles

Back to top button