केंद्र सरकार ने किसानों के साथ किया छल: जयंत

रालोद प्रमुख ने कहा- एमएसपी के नाम पर भाजपा ने किसानों को गुमराह किया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुजफ्फरनगर। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। मुजफ्फरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर किसानों को ठगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो हमारे किसान भाइयों के साथ सबसे बड़ा छल किया है, वह है एमएसपी के मुद्दे पर, और आज तक इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार ने किसानों को केवल गुमराह ही किया है। एमएसपी योजना के नाम पर किसानों को छला गया है।
चौधरी ने कहा कि 2018 में सर छोटू राम की स्मृति में सरकार ने एक योजना की शुरूआत की थी जिसका नाम- अन्नदाता आय संरक्षण अभियान है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि एमएसपी, लागत की बात बहुत हो गई, हमें किसानों की आय बढ़ानी है। अच्छी बात है, लेकिन उन्होंने क्या किया। पहले साल इस योजना के लिए थोड़ा बजट था। इस साल 2023-24 के बजट में इसके लिए सिर्फ एक लाख रुपये दिए। ये योजना एमएसपी को सुरक्षित करने के लिए बनाई थी। इसका अब कुछ पता नहीं है। ये किसानों के साथ छल है।

Related Articles

Back to top button