महाराष्‍ट्र में BJP नेत्री नवनीत राणा पर फेंकी गईं कुर्सियां, मचा बवाल 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। इन दिनो महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हैं। तमाम राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहें हैं। इस बीच अमरावती से भाजपा की पूर्व सांसद नवनीत राणा पर हमले की खबर सामने आई है।

बीजेपी नेत्री नवनीत राणा की जनसभा में हंगामा हुआ। इस दौरान नारेबाजी हुई और कुछ लोग कुर्सियां उठाकर फेंकने लगे। अब नवनीत राणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया है कि कुछ लोगों ने जनसभा के दौरान उनपर थूका। साथ ही नवनीत ने कहा कि ”मुझे देखकर अश्लील इशारे किए और भद्दी टिप्पणियां भी कीं। इस दौरान लोग ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगा रहे थे, मुझे मार देंगे, गाड़ देंगे, ऐसी धमकियां दे रहे थे।” जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

नवनीत राणा की जनसभा में हुआ हंगामा

नवनीत राणा का कहना है कि ”मेरी सभा में कुछ लोग पहुंचे और अश्लील इशारे कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद भी मैं अपना पूरा भाषण करके वहां से निकलने की कोशिश कर रही थी। फिर उन्होंने वहां पर हमला करना शुरू कर दिया। इसमें कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने नवनीत राणा पर हमला किया है।  यह पूरा मामला अमरावती जिले के दरियापुर तालुका के खल्लार का है। जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद नवनीत राणा दरियापुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं। उस दौरान यह हमला हुआ है।

नवनीत राणा का आरोप है कि वह अपने पति रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदिले के समर्थन में प्रचार कर रही थीं तभी कुछ लोगों ने गंदे इशारे किए। इसके बाद उन्होंने ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए। इसके बाद भाषण खत्म होते ही उन पर कुर्सियां फेंकी गईं। इसके बाद सभा में हंगामा मच गया।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इसके बाद नवनीत राणा ने 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
  • उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो हिंदू संगठन आंदोलन करेंगे।

Related Articles

Back to top button