पंजाब यूनिवर्सिटी में दो गुटों में चाकूबाजी होने से मचा हंगामा, एक स्टूडेंट की मौत

4PM न्यूज़ नेटवर्क: चंडीगढ़ के पंजाब यूनिवर्सिटी से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी में देर रात हरियाणवी सिंगर के शो के दौरान छात्रों के दो गुटों में चाकूबाजी होने से हंगामा मच गया, चाकू चलने की इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि इस शो में दो गुटों के बीच जमकर बहसबाजी हुई और उसके बाद थोड़ी दूर जाकर एक गुट ने दूसरे गुट के युवक पर चाकू से हमला कर दिया, इसके बाद उसे PGI में भर्ती करवाया गया। इसके बाद एक छात्र की अस्पताल में मौत हो गई। यह मामला सामने आने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात शो देखने आए 2 गुटों के नौजवान में आपस में भिड़ गए, जिसकी वजह से यह हिंसक वारदात हुई। उस दौरान 4 छात्र घायल हो गए। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल आदित्य ने दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिस छात्र की मौत हुई है, उसका नाम आदित्य ठाकुर है और वह होशियारपुर के तलवाड़ा का रहने वाला है। 22 साल का आदित्य यूआईटी सेकंड ईयर का स्टूडेंट था।
महत्वपूर्ण बिंदु
- जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपियों की पहचान भी नहीं कर पाई है, लेकिन मामला दर्ज किया जा चुका है।
- आदित्य के पिता हिमाचल के नालागढ़ में नौकरी करते हैं लेकिन यह रहते तलवाड़ा में रहते है।