भाजपा पर भड़के राहुल गांधी, ‘सरकार के कुप्रबंधन ने बैंकिंग क्षेत्र को किया बर्बाद’

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा में विपक्ष नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने सरकार पर बैंकिंग सेक्टर को संकट में डालने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने शनिवार (29 मार्च) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अरबपति दोस्तों का 16 लाख करोड़ लोन माफ किया, जिससे बैंकिंग सेक्टर पर दबाव पड़ा और अब इसकी सजा बैंक कर्मचारी भुगत रहे हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद ने यह बात ICICI बैंक के 782 कर्मचारियों की नौकरी से छुट्टी होने पर कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने अरबपति मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपये के लोन माफ कर दिए हैं। सरकार के नियमों के गलत मैनेजमेंट के साथ-साथ भाई-भतीजावाद ने भारत के बैंकिंग क्षेत्र को संकट में डाल दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि इसका बोझ पूरी तरह से जूनियर कर्मचारियों पर पड़ता है। उन्हें काम को लेकर तनाव और मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं। उन्होंने ICICI बैंक के कर्मचारियों के उत्पीड़न और आत्महत्या के मामलों का भी जिक्र किया। सरकार की नीतियों के कारण बैंकों में शुल्क बढ़े हैं, जिससे आम नागरिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

https://x.com/RahulGandhi/status/1905815826189758718

राहुल गांधी ने आगे कहा कि “ICICI बैंक के 782 पूर्व कर्मचारियों की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने कल संसद में मुझसे मुलाकात की। उनकी कहानियों में एक परेशान करने वाला पैटर्न सामने आया है- कार्यस्थल पर उत्पीड़न, जबरन स्थानांतरण, एनपीए उल्लंघनकर्ताओं को अनैतिक ऋण देने का खुलासा करने के लिए प्रतिशोध और उचित प्रक्रिया के बिना बर्खास्तगी। दो दुखद मामलों में, इससे आत्महत्या हो गई।”

BJP सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन की लोगों को कीमत चुकानी पड़ रही: राहुल

 

https://www.youtube.com/watch?v=KA9hhJ5RVP4

Related Articles

Back to top button