विपक्षी बैठक को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिया बड़ा बयान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।
लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दल जहां एक होकर भाजपा को मात देना चाहते हैं। जिसके चलते विपक्षी दलों की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश का मामला मीटिंग में उठाएंगे। लेकिन कांग्रेस ने इस मामले से खुद को दूर रखा है। आप के रुख पर कांग्रेस के उच्च सूत्रों का कहना है कि पार्टी किसी दबाव में नहीं आएगी. पटना की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर है जिसमें निर्धारित एजेंडे पर बात होगी. कांग्रेस पहले ही साफ कर चुकी है। दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले को लेकर जारी केंद्र सरकार के अध्यादेश वाला बिल जब संसद सत्र में आएगा तभी इस पर रणनीति बनाई जाएगी. हालांकि पार्टी सूत्रों का संकेत साफ है कि संसद में कांग्रेस अध्यादेश का विरोध करेगी।