कुपवाड़ा में आतंकी घुसपैठ की कोशिश असफल, सुरक्षाबलों ने मार गिराए चार आतंकी
नई दिल्ली। सुरक्षा बलों ने एक बार फिर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। भारत को नुकसान पहुंचाने के इरादे से सीमा पर लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है लेकिन सुरक्षाबल हर कोशिश को नाकाम करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कुपवाड़ा के माछल सेक्टर के काला जंगल में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी आतंकी पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर से भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। तभी सुरक्षाबलों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम करते हुए उन्हें मार गिराया।
जानकारी के मुताबिक आतंकियों की घुसपैठ की सूचना मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान पाक अधिकृत कश्मीर से भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। इससे पहले भी एक ऑपरेशन के दौरान कुपवाड़ा में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। इससे साफ पता चलता है कि सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हैं।
पिछले शुक्रवार भी सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के जुमागुंडा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबलों को करीब आता देख आतंकियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया।