पंजाब कांग्रेस में कलह जारी निशाने पर मुख्यमंत्री चन्नी

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी बोले चन्नी की तरह न हो अगला सीएम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब को एक ऐसे नेता की जरूरत है, जिसके पास चुनौतियों का समाधान हो और जो कड़े फैसले ले सके।
तिवारी ने ट्विटर पर लिखा कि पंजाब को एक ऐसे सीएम की जरूरत है जिसके पास पंजाब की चुनौतियों का समाधान हो, कड़े फैसले लेने की क्षमता हो। पंजाब को ऐसे गंभीर लोगों की जरूरत है जिनकी राजनीति सोशल इंजीनियरिंग न हो और मनोरंजन व मुफ्त बांटने में ध्यान न हो, जिसे लोगों ने लगातार चुनावों में नकार दिया है।
मनीष तिवारी ने ट्वीट में एक न्यूज लिंक भी साझा किया है। जिसके मुताबिक पंजाब के सीएम चन्नी ने हाईकमान को इशारा किया है कि वह लोकप्रिय हैं और उन्हें सीएम चेहरा घोषित करना चाहिए। मनीष तिवारी जी-23 के नेताओं की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठनात्मक बदलाव की मांग की थी। पंजाब में कांग्रेस ने इस बार सीएम चेहरे के बिना ही चुनाव लडऩे का ऐलान किया है।

Related Articles

Back to top button