तो टिकट बंटवारे में नहीं चल रही योगी की!

योगी सरकार से नाराज हैं पिछड़े, 4पीएम की परिचर्चा में उठे कई सवाल 

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में सियासी पारा चढ़ गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मेहनत पर पानी फेर दिया। भाजपा ने पिछड़ी-अतिपिछड़ी जातियों का समीकरण बनाकर सफलता पायी थी। सीएम योगी के काम से पिछड़ी जातियां नाराज हैं। वहीं दिल्ली में भाजपा टिकट पर मंथन कर रही है। योगी आदित्यनाथ के समर्थकों को टिकट नहीं देने की चर्चा भी गर्म है। सवाल यह है कि टिकट बंटवारे में किसकी चलेगी सुनील बंसल या योगी आदित्यनाथ की? ऐसे कई सवाल उठे वरिष्ठï पत्रकार राजेश बादल, अमलेंदु उपाध्याय, रंजीव, अजय शुक्ला, लेखक रविकांत और 4पीएम के संपादक संजय शर्मा के बीच चली लंबी परिचर्चा में।
अमलेंदु उपाध्याय ने कहा, योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की मेहनत पर पानी फेर दिया है। अब प्रदेश में भाजपा वापस नहीं आ रही है। रही सही कसर भाजपा के विधायकों के इस्तीफों की झड़ी से पूरी कर दी है। योगी संगठन के नहीं है। लिहाजा संगठन ही टिकट फाइनल करेगा। रंजीव ने कहा, इस्तीफा देने वाले पिछड़ी जातियों के नेता लगातार इस्तीफा दे रहे हैं। वे अपमान के कारण ऐसा कर रहे हैं। केशव मौर्य भी बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं और अपने अपमान का हिसाब ले रहे हैं। अजय शुक्ला ने कहा, भाजपा सरकार से जनता नाराज है। हालात बदतर हो चुके हैं। योगी-मोदी की सरकार में हर आदमी का हक मारा गया है। राजेश बादल ने कहा, योगी ने जब सत्ता संभाली तो वे जानते थे कि वे मोदी की पहली पंसद नहीं है। फिलहाल योगी ने अपना काम कर दिया है। अब तय है कि भाजपा वापस नहीं आएगी। रविकांत ने कहा, प्रदेश में पिछड़ों में बहुत नाराजगी है। इसके कारण ही पिछड़े जातियों के भाजपा के विधायक और मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button