कांग्रेस सरकार पर बरसे केजरीवाल बोले पंजाब की कानून-व्यवस्था बदहाल

आप की सरकार बनी तो सबको देंगे सुरक्षा, कांग्रेस-अकाली दल में मिलीभगत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मोहाली। दो दिवसीय पंजाब दौरे पर बुधवार को मोहाली पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कानून-व्यवस्था के मामले में पंजाब की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ समय से पंजाब की कानून-व्यस्था का बुरा हाल हो चुका है। बेअदबी की घटनाएं बढ़ीं हैं, लुधियाना अदालत में धमाका हुआ। सरकार दोषियों के साथ मिली हुई है। आप की सरकार पंजाब में आने पर आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री तक को सुरक्षा मिलेगी। पंजाब में अमन शांति की व्यवस्था होगी।
नशे के मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आजकल सब जगह प्रचार कर रहे है। मैंने बिक्रम सिंह मजीठिया को गिरफ्तार करने से तो सीएम चन्नी को नहीं रोका था। उन्होंने कि सब लोग जानते हैं अकाली और कांग्रेस वाले आपस मे मिले हैं। एक व्यक्ति पर पहले फर्जी एफआआई दर्ज कर दी। केस दर्ज होने होने के बाद उसकी अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद वह भी खुले में घूम रहा था जबकि उनके गृहमंत्री कह रहे थे कि वह मिल नहीं रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button