डोटासरा का भजनलाल शर्मा पर तंज- मुख्यमंत्री ने अपने स्वागत को बना दिया सरकारी कार्यक्रम

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उदयपुर में कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और मुख्यमंत्री को अब अपनी कुर्सी की चिंता सताने लगी है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उदयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला बोला है. डोटासरा ने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और मुख्यमंत्री को अब अपनी कुर्सी की चिंता सताने लगी है, इसलिए वे इन दिनों बार-बार दिल्ली का दौरा कर रहे हैं.

डोटासरा ने मुख्यमंत्री के हालिया बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने फरवरी 2024 में ऐलान किया था कि चार महीने में यमुना जल लाने की डीपीआर तैयार कर ली जाएगी. लेकिन अब तक डीपीआर तैयार नहीं हुई है और मुख्यमंत्री सिर्फ अधिकारियों के साथ बैठकें करने की बात कह रहे हैं. डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा, “भाई साहब, मुख्यमंत्री का अधिकारियों से मीटिंग करना कोई बड़ी बात नहीं है. ये तो रोजाना का काम है. अगर कुछ करना ही है तो डीपीआर की तारीख बता दीजिए, जनता वही सुनना चाहती है.”

इसके साथ ही डोटासरा ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी और इनकम टैक्स जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल कांग्रेस नेताओं को डराने और दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व खुद अंदरूनी झगड़ों में उलझा हुआ है और राज्य की सरकार भी उसी झगड़े का शिकार हो रही है. डोटासरा के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत में गर्मी बढ़ना तय है.

Related Articles

Back to top button