‘One Nation One Election’ को लेकर दिल्ली बीजेपी दफ्तर में हुई बैठक, कई नेता रहे मौजूद

वन नेशन वन इलेक्शन' पर दिल्ली बीजेपी कार्यालय में बैठक हुई। ये बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के नेतृत्व में हुई। बैठक में इस मुद्दे पर दिल्ली के विधायकों से चर्चा की गई।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर दिल्ली बीजेपी कार्यालय में रविवार को बैठक हुई। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के नेतृत्व में ये बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली के विधायकों से ‘One Nation One Election’ पर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद प्रमुख नेताओं में बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मंत्री पंकज सिंह, रविंद्र इंद्रराज, सांसद योगेंद्र चंदोलिया, सांसद कंवलजीत सहरावत, विधायक गजेंद्र यादव, विधायक सतीश उपाध्याय, हरीश खुराना सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहें।

हर राज्य में हो रही बैठक का हिस्सा

दरअसल, सुनील बंसल उस हाईपावर कमेटी का हिस्सा हैं, जो ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर पब्लिक ओपिनियन के लिए बनाई गई है। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी कई राज्यों में ऐसी बैठकों में उन्होंने हिस्सा लिया है और दिल्ली में उनकी मौजूदगी उसी श्रृंखला का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि यह बैठक बहुत अहम है और ये उन बैठकों का हिस्सा है जो देशभर में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर हर राज्य में की जा रही हैं। इस बैठक को आगामी चुनावों के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है। इसमें ‘वन नेशन वन इलेक्शन‘ की नीति को लेकर पार्टी की रूपरेखा और प्रचार रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी।

क्या है ‘एक देश एक चुनाव’?

बता दें कि ‘एक देश एक चुनाव’ यानी ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का विचार पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने से है। इसका मतलब यह है कि पूरे भारत में लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। यानी मतदान एक ही समय के आस-पास होगा। वर्तमान में, लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव अलग-अलग होते हैं।

Related Articles

Back to top button