मुख्यमंत्री नीतीश का फुटा गुस्सा मीडियाकर्मियों पर कहा समाज सुधार अभियान से नफरत है
Chief Minister Nitish's anger on the media persons, said hate the social reform campaign
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई । बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर काफी नाराज दिखाई दिए, उनका ये गुस्सा किसी और पर नहीं बल्कि मीडियाकर्मियों पर फूटा था। गुस्से में उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर आप लोगों को समाज सुधार अभियान से नफरत है तो यहां से चले जाइए। अगर इधर-उधर करना है तो कार्यक्रम से बाहर निकल जाइए, सोशल मीडिया पर उनके नाराज होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH | "If you have a problem with societal improvement, then get out of here," said Bihar CM Nitish Kumar to the media on getting distracted by a ruckus that happened between JD(U) workers & the police during the CM's public address in Muzaffarpur, yesterday pic.twitter.com/KxxslGR0mx
— ANI (@ANI) December 30, 2021
नीतीश के भाषण के समय मीडिया के बार- बार मूवमेंट से उनको दिक्कत हो रही थी-
ऐसे में वे एकदम से भड़कते हुए बोले- ये आप लोग क्या कर रहे हैं ये फोटो? ये मीडिया वाले किधर जा रहे हैं? आप लोग ये क्या काम कर रहे हैं। अगर आपको समाज सुधार अभियान से नफरत है, नफरत है तो यहां से चले जाइए बाहर। अगर इधर-उधर करना है तो कार्यक्रम से बाहर निकल जाइए, लोग यहां मेरी बात सुन रहे हैं तो आप पीछे से हो हो कर रहे हैं। ये क्या हो रहा है यहां, इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।