मुख्यमंत्री योगी चौथे चरण के मतदान के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे
Chief Minister Yogi will hold public meetings for the fourth phase of polling
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बढ़त का दावा कर रहे हैं और आगे के लिए तैयारी कर रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौथे चरण के मतदान के लिए सोमवार को ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। सीएम योगी सोमवार को हरदोई, रायबरेली और लखनऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी ने ट्वीट किया, ‘पतित पावनी मां गंगा जी के शुभाशीष से अभिसिंचित, महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी राजा नरपत सिंह समेत अनेक अमर क्रांतिकारियों की कर्मस्थली जनपद हरदोई में आज मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में जनपद हरदोई सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर है।
आपको बता दें चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को मतदान होगा। इसमें नौ जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे। इस चरण में कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं। लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या समेत विभिन्न महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान होंगे। लखीमपुर खीरी में भी इसी चरण में मतदान होगा, जहां पिछले साल बवाल हो गया था।