स्कूल में लंच करके सो जाते हैं बच्चे! टीचर देते हैं तकिया-बिस्तर और प्राइवेट रूम भी …
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
यूं तो स्कूल बच्चों के लिए पढऩे और खेलने-कूदने की जगह होते हैं लेकिन आजकल स्कूलों में और भी गतिविधियां कराई जाती हैं। उन्हें बहुत सी ऐसी चीज़ें सिखाई जाती हैं, जो हमने बचपन में शायद ही सीखी हों। स्कूल भी इसके नाम पर तरह-तरह की फीस वसूलते रहते हैं। हालांकि जब कोई स्कूल एक्टिविटीज और खाने-पीने के अलावा सोने की भी फीस वसूले तो मामला ज़्यादा ही अजीब हो जाता है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के एक स्कूल में ऐसी ही फीस वसूली जा रही है, जो बच्चों को कुछ सिखाने के लिए नहीं बल्कि सुलाने के लिए मांगी जाती है। सोशल मीडिया पर इस स्कूल की ये अजीबोगरीब फीस चर्चा का विषय बनी हुई है। चीन के दक्षिण पूर्वी प्रांत गुआंगडॉन्ग में ये स्कूल है और पैरेंट्स उसकी इस डिमांड पर दंग हैं। गुआंडडॉन्ग प्रांत में मौजूद जेशेंड प्राइमरी स्कूल के छात्रों पर नए सत्र से नैप फीस यानि झपकी लेने की फीस लगाई जा रही है। स्कूल के पैरेंट टीचर ग्रूप की एक चैट इन दिनों चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये बताया गया है कि बच्चों पर नैप चार्ज लगाया जा रहा है। इसके मुताबिक स्कूल में बच्चे थोड़ी देर के लिए सो सकेंगे और इस दौरान वे टीचर्स की निगरानी में होंगे। हालांकि वे इस दौरान घर जाने के लिए भी फ्री होंगे लेकिन अगर वे स्कूल में सोएंगे, तो उन्हें फीस देनी पड़ेगी। अगर बच्चा इस ब्रेक के दौरान अपनी डेस्क पर ही सिर झुकाकर सोएगा, तो उसे 200 युआन यानि 2300 रुपये देने होंगे। अगर वो क्लासरूम में ही बाकायदा मैट लगाकर सोना चाहेगा, तो उसे 360 युआन यानि करीब 4500 रुपये देने होंगे. अगर उसे सोने के लिए प्राइवेट रूम चाहिए होगा, जिसमें उसे बेड भी मिलेगा, तो उसे इसके लिए 680 युआन यानि करीब 7800 रुपये की फीस देनी होगी।