लंच में नॉनवेज लाने पर बच्चे का काटा नाम, प्रिंसिपल ने मां से की अभद्रता, मचा हड़कंप
उत्तर-प्रदेश के अमरोहा जिले से अजीबो-गरीब खबर सामने आ रही है। जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस बीच अमरोहा जिले में टिफिन में नॉनवेज ले जाने पर...
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के अमरोहा जिले से अजीबो-गरीब खबर सामने आ रही है। जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस बीच अमरोहा जिले में टिफिन में नॉनवेज ले जाने पर एक बच्चे का नाम काट देने का मामला सामने आया है। वहीं शिकायत करने गई बच्चे की मां के साथ भी प्रिंसिपल ने अभद्रता की। ऐसे में अब स्कूल प्रिंसिपल और छात्र की मां के बीच बहस वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के एक कॉन्वेंट स्कूल में बच्चे द्वारा नॉन वेज खाना लाने से नाराज स्कूल टीचर ने उस बच्चे को स्टोर रूम में बंद कर दिया। इतना ही नहीं बच्चे का नाम भी काट दिया गया है। वहीं प्रिंसिपल ने बच्चे की मां से बच्चे के सामने ही उसे आतंकवादी तक बता डाला। वहीं अमरोहा की मुस्लिम कमेटी ने इसपर विरोध जताते हुए SDM के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला अमरोहा के जोया रोड पर स्थित एक निजी कॉन्वेंट स्कूल का है। यहां प्रिंसिपल ने 5 वर्षीय छात्र पर स्कूल में नॉनवेज लाने का आरोप लगाते हुए उसका नाम काट दिया। जब बच्चे की मां गुरुवार को स्कूल पहुंची और मामले की शिकायत की तो प्रिंसिपल ने बच्चे को हिंदू बच्चों को मांस खिलाने वाला और मंदिर तोड़ने का भी आरोप लगाया। छात्र की मां और प्रिंसिपल के बीच इसी बात को लेकर जमकर नोंकझोक हुई। छात्र की मां ने दोनों के बीच हुई बहस का वीडियो भी बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- वीडियो में साफ- तौर पर देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल साफ-साफ कह रहा है कि आपका बच्चा स्कूल में नॉनवेज खाना लेकर आता है।
- इस मामले में SDM के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान को स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी भेजा गया है।