विनेश फोगाट ने ठुकराया बीजेपी का ऑफर, रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा
भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने आज शुक्रवार (06 सितम्बर) को बड़ा कदम उठा लिया है। विनेश ने कांग्रेस में शामिल होने वाली हैं...
4PM न्यूज नेटवर्क: भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने आज शुक्रवार (06 सितम्बर) को बड़ा कदम उठा लिया है। विनेश ने कांग्रेस में शामिल होने वाली हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी रेलवे की नौकरी छोड़ दी है। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से एक्स पर दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है’ विनेश फोगाट नॉर्दन रेलवे में ओएसडी/स्पोर्ट्स पर तैनात थीं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं।
- विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं।