चिली के राष्ट्रपति का कुत्ता बना सोशल मीडिया स्टार
Chile's President's Dog Becomes Social Media Star
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। 19 दिसंबर को चिली को नया राष्ट्रपति मिला, जब 35 साल के गैब्रियल बोरिक चिली के राष्ट्रपति बने. उनका सत्ता में आना पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय था. क्योंकि वह 35 साल में चिली के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति बने।
इसके साथ ही वामपंथ का परचम उन्होंने अपने देश में बुलंद किया। उन्होंने दक्षिणपंथी नेता 55 साल के जोस एंतानियो को मात दी थी, गैब्रियल को 56 फीसदी वोट मिले हैं. गैब्रियल अब अपने देश में वामपंथ के नये चेहरे भी बन गए हैं।
महज कुछ दिनों में उनका कुत्ता ब्राउनी अब सोशल मीडिया पर स्टार बन गया है, चिली के राष्ट्रपति का डॉगी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के कुत्ते से चैट भी की, जिसका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। उसने फेसटाइम पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के कुत्ते दिलान से बात की। इसके बाद Dylan ने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘ हम आपस में बात करके इस दुनिया को और बेहतर बनाएंगे।