ओमिक्रोन- 160 साल पुरानी भायखला सब्जी मंडी में लगा बोर्ड

Omicron- 160 year old board installed in Byculla vegetable market

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई। ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण और कोविड केस में मुम्बई में आये उछाल के बाद अब हर रोज मंडी में बाहर से आने वाले 7 से 10 हजार ग्राहकों को मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। मास्क के साथ सोशल डिस्टनेसिंग पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

साउथ सेंट्रल मुम्बई के प्रसिद्ध 160 साल पुरानी भायखला सब्जी मंडी ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है। हर रोज 7 से 10 हजार ग्राहकों और छोटे रिटेल व्यापारियों को सब्जी बेचने वाले इस भायखला सब्जी मंडी के होलसेल व्यापारियों ने निर्णय लिया है की जो भी ग्राहक इस सब्जी मंडी में बिना मास्क आएगा उसे सब्जी नहीं दी जाएगी।

मुंबई में खुली या बंद जगहों पर लोगों के इकट्ठा होने की मनाही है, यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो गया है। इससे पहले, महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन में सभी सार्वजनिक स्थानों पर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हॉल के लिए 50% क्षमता प्रभावी हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button