महाराष्ट्र के जलगांव में दो गुटों में झड़प, जमकर हुआ पथराव, 10 लोग गिरफ्तार 

4PM न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के जलगाव शहर में दो गुटों में झड़प हुई है। वहीं इस झड़प के दौरान जमकर पथराव और आगजनी की घटना भी हुई है। जानकारी के मुताबिक कथित तौर राज्य सरकार में मंत्री गुलाब राव पाटिल की पत्नी को ले जा रही गाड़ी को लेकर दो गुटों में तनाव बढ़ गया और इसके बाद दो गुटों में झड़प हो गई। घटना के बाद जलगांव के अलग-अलग हिस्सों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

जलगांव जिले के पलाढ़ी गांव में बीती रात मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन के ड्राइवर द्वारा हॉर्न बजाने से विवाद पैदा हुआ। जिसकी वजह से पथराव होने लगा, वहीं यह घटना सामने आने के बाद पलाढ़ी गांव में हड़कंप मच गया है। गांव के कुछ युवक और शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता चिल्लाने लगे और गुस्साई भीड़ ने पलाढ़ी गांव में आगजनी की घटना देखने को मिली है।
 बताया जा रहा है कि यह विवाद उस दौरान बढ़ गया जब मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन के चालक ने हॉर्न बजाया, जिससे लोग काफी नाराज हो गए। इसके बाद ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई। गुस्साई भीड़ ने पथराव किया और दुकानों और वाहनों में आग लगा दी।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सूत्रों के मुताबिक जलगांव के विभिन्न इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
  • पुलिस ने करीब 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है।

 

Related Articles

Back to top button