नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी के बयान पर घमासान

  • बोलीं- 500 करोड़ में सीएम बनाती है कांग्रेस भाजपा ने उठाए सवाल
  • कौर का यूटर्न- सीधे-सादे बयान को इतना घुमा-फिराकर पेश किया गया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। नवजोत सिंह सिद्धू पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद तभी मिलता है जब पार्टी को 500 करोड़ की अटैची पकड़ाई जाए। नवजोर कौर पंजाब विधानसभा की पूर्व सदस्य कांग्रेस नेता और क्रिकेटर लीडर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी हैं। कांग्रेस से पहले नवजोत कौर बीजेपी के नेता रह चुकी हैं। इनके पति नवजोत सिंह सिद्धू खुद भी बीजेपी के नेता रह चुके हैं। लेकिन अब दोनों कांग्रेस में हैं। सिद्धू पर बात करते हुए नवजोत कौर ने दावा किया कि सिद्धू का कांग्रेस के प्रति लगाव तो बहुत है लेकिन उन्हें कभी मुख्यमंत्री पद नहीं मिलेगा। मीडिया ने सवाल किया क्यों नहीं मिलेगा?
जवाब में नवजोत बोली मुख्यमंत्री बनने के लिए 500 करोड़ लगते हैं और हमारे पास देने के लिए इतने पैसे नहीं हैं। सिद्धू के वापस बीजेपी जाने के सवाल पर नवजोत ने कहा कि मैं खुल के बोलती हूं वो कांग्रेस के साथ अटैच्ड है। बहुत ज्यादा उनको उनके साथ प्रियंका के साथ अटैचमेंट है। पर मुझे इतनी इनफैक्टिंग में लग नहीं रहा कि कहीं भी नवजोत सिद्धू को ये प्रमोट होने देंगे। सिद्धू के वापस बीजेपी जाने के सवाल पर नवजोत ने कहा कि मैं खुल के बोलती हूं वो कांग्रेस के साथ अटैच्ड है। बहुत ज्यादा उनको उनके साथ प्रियंका जी के साथ अटैचमेंट है। पर मुझे इतनी इनफैक्टिंग में लग नहीं रहा कि कहीं भी नवजोत सिद्धू को ये प्रमोट होने देंगे। नवजोत कौर ने कहा, मैं इस बात से हैरान हूं कि एक सीधे-सादे बयान को इतना घुमा-फिराकर पेश किया गया। यह बात मैं साफ कर देना चाहती हूं कि कांग्रेस पार्टी ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा है। जब मुझसे किसी और पार्टी की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू के सीएम पद का उम्मीदवार बनने के बारे में पूछा गया, तब मैंने कहा था कि हमारे पास मुख्यमंत्री पद के लिए पैसे नहीं हैं, ध्यान से सुनिए. लेकिन लोगों ने मेरे इस बयान को कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार के साथ जोड़ दिया गया, हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है।

कांग्रेस में लेन-देन का पुराना इतिहास: जाखड़

पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उनके दावे को कांग्रेस के लेन-देन की राजनीति के इतिहास से जोड़ा। जाखड़ ने कहा कि उन्होंने सुना है कि एक पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर पद हासिल करने के लिए 350 करोड़ रुपये दिए थे। जाखड़ ने आप सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए राज्य पुलिस को वर्दीधारी गैंगस्टर कहा और आरोप लगाया कि पंजाब पूरी तरह से कानून-व्यवस्था की स्थिति से जूझ रहा है। उन्होंने सवाल किया कि पंजाब में इतने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी क्यों हैं और कुछ अधिकारियों पर जबरन वसूली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

कांग्रेस पूरी तरह से भ्रष्ट आचरण में डूबी हुई है: सुधांशु

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणी से पता चलता है कि कांग्रेस में नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक भ्रष्टाचार व्याप्त है। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने के बारे में तभी सोच सकता है जब उसके सूटकेस में 500 करोड़ रुपये हों। कांग्रेस पूरी तरह से भ्रष्ट आचरण में डूबी हुई है।

Related Articles

Back to top button