गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार: केजरीवाल

  • आप ने गोवा सरकार को घेरा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। गोवा के अरपोरा स्थित एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड में कई लोगों की दर्दनाक मौत के बाद आम आदमी पार्टी ने गोवा सरकार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, आप ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के इस्तीफे की मांग की है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, गोवा प्रभारी आतिशी और प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घटना को प्रशासनिक अपराध बताया। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियां चली गईं, जो बेहद दुखद है।
उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। आतिशी ने कहा कि 23 लोगों की मौत वाली इस घटना ने गोवा में सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी है। प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा कि यह हादसा सिलेंडर ब्लास्ट से नहीं, बल्कि शो के दौरान लगाए गए फ्लेयर्स से हुआ। हादसा यह दर्शाता है कि क्लब में कोई एग्जिट प्लान या सुरक्षा इंतजाम नहीं था। उन्होंने बताया कि पांच मरीज बर्न यूनिट में भर्ती हैं, जिनमें से एक युवती की हालत गंभीर है। पालेकर ने सरकार की ओर से घोषित किए दो लाख रुपये के मुआवजे को शर्मनाक बताते हुए कहा कि सरकार की नजर में एक इंसान की जान की कोई कीमत नहीं है।

Related Articles

Back to top button