महिलाओं पर बयान देकर फंसे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, माफी मांगते हुए दी सफाई
अनिरुद्धाचार्य ने अपने बयान पर सफाई पेश की है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा, हमारी कुछ बहनें नाराज हैं इस बात के लिए क्योंकि उन लोगों ने आधी एक वीडियो सुनी है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: प्रख्यात कथावाचक अनिरुद्धाचार्य इन दिनों विवादों में घिर गए हैं। महिलाओं को लेकर दिए गए उनके बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है।
उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे लड़कियों की शादी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। इस बयान के चलते उन्हें अब सफाई देनी पड़ी है और माफी भी मांगनी पड़ी है। हाल ही में वायरल हो रहा वीडियो उस समय का है, जब राजा रघुवंशी मर्डर केस सुर्खियों में था।
इस केस में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी पर हत्या के आरोप लगे हैं। इसी संदर्भ में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने एक कथन दिया था, जिसमें उन्होंने महिलाओं को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक बातें कहीं। उनके बयान को महिला विरोधी बताया जा रहा है, और कई सामाजिक संगठनों एवं महिलाओं ने इसका विरोध जताया है।
बढ़ते विरोध को देखते हुए अनिरुद्धाचार्य ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुँचाना नहीं था। उन्होंने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा, “अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुँची हो तो मैं माफी चाहता हूँ। मेरा उद्देश्य कभी किसी वर्ग का अपमान करना नहीं रहा है कथावाचक अनिरुद्धाचार्य सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं और उनकी कई धार्मिक वीडियो अक्सर वायरल होती रहती हैं। हालांकि, इस बार उनका बयान उन्हें मुश्किल में डाल गया है
कथावाचक की यूं तो कई वीडियो वायरल होती हैं. वहीं, हाल ही में उनकी एक वीडियो तब की वायरल हो रही है जब देश में राजा रघुवंशी मर्डर केस की चर्चा हो रही थी. पत्नी सोनम रघुवंशी पर मर्डर के आरोप लगे हैं. इस केस को लेकर ही उन्होंने महिलाओं पर बयान दिया है. जिसको लेकर अब उन्होंने सफाई दी और माफी तक मांगी है.
अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर किया था कमेंट
वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों पर कमेंट करते हुए कहा था कि 25 साल की लड़की 4 जगह मुंह मार चुकी होती है. उन्होंने सोनम रघुवंशी केस का जिक्र करते हुए कहा, लड़के के साथ हनीमून मनाने गई, लेकिन वो किसी और के साथ रह चुकी थी. वो ड्रम वाला केस अभी ज्यादा पुराना नहीं हुआ. उनके इसी बयान के वायरल होने के बाद महिलाओं में गुस्सा देखा गया. विवाद इस हद तक बढ़ गया कि कथावाचक पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
कथावाचक ने बयान पर दी सफाई
अनिरुद्धाचार्य ने अपने बयान पर सफाई पेश की है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा, हमारी कुछ बहनें नाराज हैं इस बात के लिए क्योंकि उन लोगों ने आधी एक वीडियो सुनी है. उन्होंने आगे कहा, देखो बात कही जाती है कि कुछ लड़कियां कैसी होती है, कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो लिव-इन में रहती हैं. वो किसी के भी घर की बहू बनकर जाएंगी तो आप ही बताइए क्या वो रिश्ते को निभा पाएंगी.
उन्होंने आगे कहा, इसीलिए लड़की हो या लड़का दोनों को चरित्रवान होना चाहिए. वायरल वीडियो में किए गए कमेंट को लेकर उन्होंने कहा, यह बात कुछ लड़कियों के लिए है, कुछ लोगों के लिए है. क्या बात कही गई कि कुछ लड़कियां, कुछ लोग ऐसे हैं जैसे कि अभी एक राजा रघुवंशी को उसकी पत्नी ने मार दिया. वो 25 साल की ही थी. उसने किसी पराए पुरुष के कारण अपने पति को मार दिया तो वहीं बात कही जा रही है कि आज कल कुछ लड़कियां, देखो मेरी वीडियो से कुछ शब्द हटा दिया. जब कुछ शब्द हटा दिया तो सीधी बात रह गई कि लड़कियों को बुरा कह दिया गया.
कथावाचक ने मांगी माफी
अपने विवादित बयान के लिए कथावाचक ने माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा,मैं कभी नारी का अपमान नहीं कर सकता. नारी तो हमारी लक्ष्मी है. फिर भी मेरी आधी-अधूरी बात सुनकर किसी भी बहन बेटी का दिल दुखा हो मुझे माफ जरूर करें.



