ठाकरे परिवार में बढ़ी नजदीकियां: राज ठाकरे ने इतने साल बाद मातोश्री पहुंचकर दी उद्धव को जन्मदिन की बधाई
ठाकरे परिवार में विवाद के बाद राज ठाकरे की बाला साहेब और उद्धव से दूरी बढ़ गई थी और मातोश्री जाने का सिलसिला थम सा गया था.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी भाषा को लेकर हालिया विवाद ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाई है, लेकिन यह ठाकरे परिवार के लिए सकारात्मक संकेत लेकर आया है।
पिछले दो दशकों से आपसी संबंधों में जमी बर्फ अब पिघलती नजर आ रही है। हाल ही में एक साझा रैली में मंच साझा करने के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी MNS प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके जन्मदिन पर मुलाकात की।
यह मुलाकात उद्धव ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ में हुई, जहाँ राज ठाकरे अपनी पत्नी शर्मिला ठाकरे के साथ पहुँचे। राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें लाल गुलाबों का गुलदस्ता भेंट किया। इस दौरान दोनों भाई गर्मजोशी से गले मिले और मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का अभिवादन किया। सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद राज ठाकरे मातोश्री से रवाना हो गए। यह मुलाकात ठाकरे परिवार के बीच रिश्तों में आई नरमी की ओर इशारा करती है और आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं।
मातोश्री में मनाया जा रहा जन्मदिन
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्मदिन आज रविवार को उनके आवास मातोश्री में मनाया जा रहा है. राज के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता नितिन सरदेसाई भी मौजूद थे. इसके अलावा शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राउत, अनिल परब और अम्बादास दानवे समेत कई अन्य नेता भी मातोश्री पर मौजूद रहे. उद्धव ठाकरे का आज 65वां जन्मदिन है.
ठाकरे परिवार में विवाद के बाद राज ठाकरे की बाला साहेब और उद्धव से दूरी बढ़ गई थी और मातोश्री जाने का सिलसिला थम सा गया था. साल 2012 में बालासाहेब ठाकरे के निधन के समय राज ठाकरे आखिरी बार मातोश्री गए थे. इसके बाद जब उद्धव ठाकरे जब लीलावती अस्पताल में भर्ती थे और हार्ट का इलाज हुआ था तब भी राज उद्धव को अपनी कार से छोड़ने मातोश्री आए थे.
Mumbai | MNS chief Raj Thackeray met Shiv Sena UBT leader Uddhav Thackeray at Matoshree today and extended birthday wishes to Uddhav Thackeray
(Source: Shiv Sena-UBT) pic.twitter.com/jLtrNBAsf1
— ANI (@ANI) July 27, 2025
5 जुलाई को साथ दिखे थे राज-उद्धव
इसके अलावा राज ठाकरे अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का कार्ड निमंत्रण लेकर भी मातोश्री आए थे. राज का मातोश्री पर जाना और उद्धव ठाकरे से मिलना ये महाराष्ट्र की सियासत के लिहाज से बड़ी खबर है. पिछले कुछ समय से दोनों चचेरे भाइयों के एक साथ आने की संभावनाओं को बल मिल रहा है. इसके पहले 5 जुलाई को राज और उद्धव ठाकरे एक साथ एक मंच पर नजर आए थे.



