सीएम अरविंद केजरीवाल का दावा, कहा- पंजाब चुनाव से पहले ED सत्येंद्र जैन को कर सकती है गिरफ्तार
CM Arvind Kejriwal claims, said- ED may arrest Satyendra Jain before Punjab elections
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ईडी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है। केजरीवाल ने कहा, ‘हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि पंजाब चुनाव के पहले आने वाले कुछ दिनों में ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है। उनके ऊपर पहले भी केंद्र सरकार ने दो बार रेड करवाई थी लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। जब बीजेपी कही चुनाव हार रही होती है तो वो एजेंसी को छोड़ देती है।’
अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘हम चन्नी जी की तरह रोएंगे नहीं, वो बुरी तरह से बौखलाएं हुए हैं क्योंकि उन्होंने गलत काम किया हुआ है। ईडी ने मोटे-मोटे नोट पकड़े हैं। हमें किसी तरह का डर नहीं है क्योंकि हमने कभी भी कोई गलत काम नहीं किया है।’
#WATCH | We will not cry like (Punjab CM) Channi Ji (on ED raids). He is frustrated because he had done wrong… We've not done anything wrong so we are not afraid: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/yyW2tqD4rk
— ANI (@ANI) January 23, 2022
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘चुनाव नजदीक आने के साथ, केंद्रीय एजेंसियां भी एक्टिव हो गई है। बीजेपी सभी एजेंसी भेज सकती है। सत्येंद्र जैन के पास ही नहीं, बल्कि वह मेरे पास, मनीष सिसोदिया भगवंत मान के पास भी जांच एजेंसियों को भेज सकता है। हम उनका मुस्कुराते हुए स्वागत करेंगे। क्योंकि हमें किसी बात का डर नहीं है।’