CM अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत से किया इनकार

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार (14 अगस्त) को राहत नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल मामले में 23 अगस्त को...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: 

CM केजरीवाल को फिलहाल राहत नहीं

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार (14 अगस्त) को राहत नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल मामले में 23 अगस्त को अगली सुनवाई होगी। यह मामला सीबीआई की गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। आपको बता दें कि 26 जून को CBI ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में केजरीवाल को अरेस्ट किया था। ऐसे में अरविन्द केजरीवाल स्वतंत्रता दिवस के दिन भी वो जेल में ही रहेंगे।

आपको बता दें कि केजरीवाल की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत का अनुरोध किया है। इस पर कोर्ट ने कहा कि हम कोई अंतरिम जमानत नहीं दे सकते हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अरविंद केजरीवाल को आज राहत नहीं मिली है, अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी।
  • गिरफ्तारी को चुनौती है ऐसे में सीबीआई का पक्ष सुना जाएगा
  • फिलहाल कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम राहत देने से इनकार
  • 15 अगस्त पर अब कैलाश गहलोत ही फहराएंगे तिरंगा।
  • सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया।

Related Articles

Back to top button