CM आतिशी को मिला सिर्फ 4 घंटे में 10 लाख का चंदा
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई थी, उन्होंने कहा था कि हमें चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग की जरूरत है और कुल 40 लाख रुपये चाहिए। आपको बता दें कि CM आतिशी की इस अपील के सिर्फ चार घंटे के अंदर ही उन्हें 10 लाख रुपये का चंदा मिल गया है।
आतिशी ने कहा की दिल्ली के लोगों ने पहले भी हमारी मदद की है। दिल्ली के सबसे गरीब लोगों ने हमें 10 से 100 रुपये तक की राशि समर्थन के रूप में दी है। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी हमें मदद की है। सीएम आतिशी की इस अपील के बाद 176 दानदाताओं ने उन्हें 1032000 रुपये का चंदा दिया। ऐसे में अब माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही 40 लाख रुपये की भी क्राउड फंडिंग भी मिल जाएगी। आतिशी ने ये भी कहा कि हम ईमानदार राजनीति करते हैं और हमारी ईमानदार राजनीति सकारात्मक थी, इसी वजह से हमने कॉरपोरेट्स या पूंजीपतियों से पैसा नहीं मांगा। अगर हमने दिग्गजों से पैसा लिया होता तो हम मुफ्त पानी, बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और शिक्षा नहीं दे पाते। केजरीवाल सरकार ने आम लोगों के लिए काम किया है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।
- चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं।
- जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है।