पीएम की यात्रा की आलोचना पर घिरे सीएम भगवंत मान

- विदेश मंत्रालय ने बताया गैरजिम्मेदाराना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्राओं की आलोचना वाली टिप्पणी की निंदा की और इसे गैरजिम्मेदाराना करार दिया। मान का नाम लिए बिना मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ‘राज्य के एक उच्च पदाधिकारी’ द्वारा की गई उन अनुचित टिप्पणियों से खुद को अलग करती है, जिसमें मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों की अनदेखी की गई है।
मान ने प्रधानमंत्री की हाल में संपन्न पांच देशों (ब्राजील, घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया) की यात्रा की आलोचना की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हमने ग्लोबल साउथ के मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों के बारे में राज्य के एक उच्च पदाधिकारी द्वारा की गई कुछ टिप्पणियां देखी हैं।



