CM केजरीवाल को कोर्ट से फिर नहीं मिली राहत, डॉक्टर से परामर्श की याचिका खारिज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि उन्हें अखबार में तिहाड़ जेल प्रशासन का बयान पढ़कर काफी दुःख हुआ है।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि उन्हें अखबार में तिहाड़ जेल प्रशासन का बयान पढ़कर काफी दुःख हुआ है। केजरीवाल ने कहा कि तिहाड़ के दोनो बयान झूठे हैं, मैं रोज इन्सुलिन मांग रहा हूं। मैंने गुलुको मीटर की रीडिंग दिखाई और बताया कि दिन में 3 बार शुगर बहुत हाई जा रही है। तिहाड़ का प्रशासन राजनीतिक दवाब में झूठ बोल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की इंसुलिन की मांग पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से परामर्श की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया है। हालांकि, राउज एवेन्यू की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने केजरीवाल को इंसुलिन देने या न देने के लिए तिहाड़ जेल को AIIMS के डॉक्टरों की देखरेख में मेडिकल बोर्ड का गठन करने का निर्देश दिया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, अगर अरविंद केजरीवाल को जेल में स्पेशल कंसल्टेशन की जरूरत होती है।
  • तिहाड़ जेल के अधिकारी एम्स के निदेशक द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से परामर्श करेंगे।
  • गठित मेडिकल बोर्ड उनको इंसुलिन दिए जाने के बारे में निर्णय लेगा।
  • बोर्ड केजरीवाल के लिए डाइट और खाने का प्लान निर्धारित करेगा।

Related Articles

Back to top button