सीएम सुक्खू सिद्ध करें कारोबारी से है मेरा रिश्ता: अनुराग ठाकुर

ईडी की कार्रवाई पर गरमाई हिमाचल प्रदेश की सियासत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हमीरपुर। हिमाचल में क्रशर कारोबारी पर ईडी की छापेमारी मर सियासी बवाल मचा है। भाजपा व कांग्रेस में तलवरों खींच गई हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा है कोई सिद्ध कर दे कि उनका नादौन के किसी कारोबारी से रिश्ता है। यदि वोट डालने से रिश्ता होता है तो पूरे हिमाचल से उनका रिश्ता है। काम धंधे का रिश्ता उनके साथ उन्हें जवाब देना चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने सीएम सुक्खू के विधानसभा में ईडी की कार्रवाई के दायरे में क्रशर कारोबारी पर दिए गए बयान पर यह पलटवार किया है। अपने कार्यालय में उन्होंने यह बातें कही। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यदि सीएम सुक्खू को यह जानकारी की वोटिंग मशीन में कौन किसे वोट डाल रहा है तो यह बड़े प्रश्न खड़े करता है। यहां किस तरह के समर्थन की बात की जा रही है यह अहम है। बीते दिनों सीएम सुक्खू ने विधानसभा में यह बयान दिया था कि उनका ईडी की ओर से गिरफ्तार किए गए क्रशर कारोबारी से कोई रिश्ता नहीं है। कारोबारी विधानसभा में उनका और लोकसभा में अनुराग ठाकुर का वोटर है। भाजपा नेताओं के कारोबारी से सीएम के रिश्तों पर सवाल खड़े किए जाने पर यह जवाब दिया गया था। वहीं अब अनुराग ठाकुर ने इस बयान पर पलटवार किया है। हमीरपुर बाईपास में फोरलेन की बजाय टू लेन के निर्माण के सवाल पर कहा कि यहां यातायात की मानक पूरे नहीं है ऐसे में फोरलेन बनाने में रूकावट है, जबकि जमीन अधिग्रहण की लागत ज्यादा है जिस वजह से प्रोजेक्ट बनाना मुश्किल है। हमीरपुर में रिंग रोड बनाने को लेकर योजना आगे बढ़ाई जा रही है। संगठनात्मक चुनावों में गहमागहमी पर कहा कि प्रदेश में 85 फीसदी मंडलों में चुनाव हो गए है बचे हुए मंडलों में चुनाव जल्द होंगे।

 

Related Articles

Back to top button