संघी महिलाओं का करते हैं अपमान: लालू प्रसाद

लोक गायिका देवी के ईश्वर अल्लाह तेरो नाम पर गहराये विवाद पर राजद सुप्रीमो ने की टिप्पणी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। लोक गायिका देवी के द्वारा ईश्वर अल्लाह तेरो नाम पर अब विवाद गहराने लगा है। इस मामले पर राष्टï्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर महिला का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि संघियों और भाजपाइयों को जय सियाराम, जय सीताराम के नाम एवं नारे से शुरू ही नफरत है, क्योंकि उसमें माता सीता की जयकारा है।
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये लोग (भाजपा) शुरू से ही महिला विरोधी हैं और जय श्री राम’ के नारे के साथ आधी आबादी महिलाओं का भी अपमान करते हैं। लालू प्रसाद यादव ने आगे कहा कि गायिका देवी ने कल कार्यक्रम में बापू के नाम पर निर्मित सभागार में बापू का भजन गाकर उसने सीताराम बोल दिया तो भाजपाइयों ने माइक पर उससे माफ़ी मंगवाई तथा माता सीता के जय सीताराम की बजाय जय श्रीराम के नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि ये संघी सीता माता सहित महिलाओं का अपमान क्यों करते है?

 

Related Articles

Back to top button