आईयूएमएल सांप्रदायिक ताकतों के आगे झुक रही : सीएम विजयन
- अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता बहुसंख्यक सांप्रदायिकता का समाधान नहीं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोच्चि। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) पर जमात-ए-इस्लामी और एसडीपीआई के साथ गठबंधन करके सांप्रदायिक ताकतों के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाया। विजयन ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की आवश्यकता पर बल दिया, लेकिन यह सांप्रदायिकता के सामने घुटने टेकने की कीमत पर नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सुन्नी समुदाय ने जमात-ए-इस्लामी को हमेशा दूर रखा, लेकिन अब वे यूडीएफ के साथ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंनेे कहा कि अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता बहुसंख्यक सांप्रदायिकता का समाधान नहीं, क्योंकि दोनों एक दूसरे पर निर्भर हैं। मुस्लिम लीग ने सांप्रदायिक ताकतों के सामने घुटने टेक दिए हैं और यदि यह प्रवृत्ति जारी रही, तो ये ताकतें अंतत: लीग को ही नष्ट कर देंगी।