इस साल बाक्स ऑफिस पर राज करने को तैयार हैं अजय देवगन
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स का जिक्र होता है तो अजय देवगन का नाम आना लाजमी है। उन्होंने बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे से की थी। एक्टिंग करियर में वह 90 से ज्यादा मूवीज में काम कर चुके हैं। सिंघम में उनके बाजीराव सिंघम के किरदार को फैंस ने भरपूर प्यार दिया है। यही कारण है कि साल 2024 में रिलीज हुई उनकी सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में सफल साबित हुई। नए साल के आते ही अब फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अजय देवगन की ज्यादातर फिल्मों में एक्शन के साथ रोमांटिक स्टोरी भी देखने को मिलती है। साल 2025 में अभिनेता एक नहीं, दो मूवीज के जरिए लोगों का दिल जीतने की तैयारी कर चुके हैं। आइए उनकी अपकमिंग पिक्चर की रिलीज डेट जान लेते हैं, जो प्रशंसकों को अभी से नोट कर लेनी चाहिए।