भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 145 रन की ली बढ़त

  • पंत के 61 रन की बदौलत छह विकेट पर इंडिया ने बनाये 141 रन
  • सिडनी टेस्ट बीच में छोड़ अस्पताल गये बुमराह

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सिडनी। भारत ने सिडनी मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट गंवाकर 141 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को चार रन की बढ़त हासिल थी। ऐसे में भारतीय टीम की कुल बढ़त 145 रन की हो चुकी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर समाप्त हुई थी।
रवींद्र जडेजा आठ रन और वॉशिंगटन सुंदर छह रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े थे। राहुल 13 रन बनाकर और यशस्वी 22 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बने। शुभमन गिल 13 रन बनाकर वेबस्टार का शिकार बने। विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को छूने के प्रयास में स्लिप में कैच आउट हुए। वह छह रन बना सके। पंत ने 33 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन की साहसिक पारी खेली। वहीं, नीतीश रेड्डी लगातार तीसरी पारी में फेल रहे। वह चार रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बोलैंड ने अब तक चार विकेट लिए है। वहीं दूसरे दिन लंच के बाद भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब कप्तान जसप्रीत बुमराह मैदान छोडक़र मैदान से बाहर जाते दिखे। इसके कुछ देर बाद उन्हें वॉर्म अप जर्सी में मैदान से बाहर पार्किंग की ओर जाते देखा गया। फिर वह मेडिकल टीम के डॉक्टर के साथ एक गाड़ी में बैठकर मैदान से बाहर चले गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह स्कैन के लिए अस्पताल गए हैं और उन्हें साइड स्ट्रेन की शिकायत है। हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। बीसीसीआई ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। बुमराह की जगह विराट कोहली फिलहाल कप्तानी कर रहे हैं। यह भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि बुमराह कप्तान हैं और स्ट्राइक गेंदबाज भी हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम की गेंदबाजी उन्हें के ईर्दगिर्द घूमी है। बुमराह एक छोर से शानदार फॉर्म में दिखे और शुरुआती चार टेस्ट को मिलाकर उन्होंने बाकी भारतीय तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा विकेट लिए। इस दौरान उन्हें मैदान पर गेंदबाजी करते हुए काफी समय भी बिताना पड़ा है। वह लगातार पांच टेस्ट खेले हैं और वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें आराम नहीं मिला। ऐसे में उन पर थकान भी हावी हो सकती है।

संन्यास की अटकलों को रोहित ने किया खारिज

रोहित शर्मा ने उन सभी रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि रोहित टेस्ट से संन्यास लेने वाले हैं। रोहित ने कहा है कि यह कोई संन्यास नहीं है और वह जल्द से जल्द पूरे दम के साथ वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। रोहित ने कहा कि भारत के लिए सिडनी टेस्ट जीतना और बॉर्डर गावस्कर को रिटेन करना ज्यादा जरूरी था और टीम के हित में उन्होंने ये फैसला लिया। क्योंकि उनकी बैटिंग फॉर्म अच्छी नहीं थी। उनके लिए निजी हित से ज्यादा जरूरी टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट जीतना जरूरी था। मेरे दिमाग में चल रहा था कि आउट ऑफ फॉर्म खिलाडिय़ों को ज्यादा मौके नहीं दे सकते। इसलिए मैं ये बात कोच और चयनकर्ताओं को बताऊं कि ये चीजें मेरे मन में चल रही हैं। उन्होंने मेरे फैसले की सराहना की और कहा कि आप इतने समय से खेल रहे हो और आपको पता है कि आप क्या कर रहे हो और क्या नहीं कर रहे हो।

Related Articles

Back to top button