CM योगी ने PRD जवानों को दिया बड़ा तोहफा
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की की योगी सरकार ने प्रदेश के PRD (प्रादेशिक रक्षक दल) जवानों को रविवार (12 जनवरी) को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में घोषणा की है कि अब पीआरडी जवानों को प्रतिदिन 500 रुपए का ड्यूटी भत्ता मिलेगा। बता दें कि यह घोषणा पीआरडी जवानों की कड़ी मेहनत और उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से की गई है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने इन जवानों के दैनिक भत्ते में 26% की वृद्धि की है, जिससे अब उन्हें प्रति दिन 500 रुपये भत्ता मिलेगा। पहले यह भत्ता 395 रुपये था। भत्ते में इस बढ़ोतरी से प्रदेश के करीब 35 हजार पीआरडी जवानों को सीधा लाभ मिलेगा।
वहीं इससे पहले भी योगी सरकार ने पीआरडी जवानों का मानदेय कई बार बढ़ाया था, लेकिन अब इसका सबसे बड़ा सुधार किया गया है। आपको बता दें कि CM योगी द्वारा भत्ता बढ़ाने के इस निर्णय से PRD जवानों में खुशी की लहर देखने को मिली है। सरकार का यह कदम उनके कार्यों को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके साथ ही सूबे के मुखिया सीएम योगी ने युवा मंगल दलों से समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। उन्होंने नशे के कारोबार को समाप्त करने, स्वच्छता अभियान चलाने, खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने और टीबी के रोगियों को चिन्हित कर उनकी मदद करने में सहयोग करने का अनुरोध किया है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- CM योगी ने कहा कि अगर इन जवानों को थोड़ा और प्रशिक्षण दिया जाए, तो ये आपदा राहत, बचाव कार्यों और ट्रैफिक व्यवस्था में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
- PRD जवान का काम शांति व्यवस्था बनाए रखना, सुरक्षा में सहयोग करना, और विकास कार्यों में भागीदारी निभाना है।