CM योगी ने होली और रमजान को लेकर दिए सख्त निर्देश

4PM न्यूज़ नेटवर्क: सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली और रमजान को लेकर निर्देश जारी कर दिया है। इस दौरान CM योगी ने अधिकारियों को होली और रमजान के त्योहार को शांति और सदभावनापूर्ण माहौल के बीच संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहे और हर छोटी घटना व सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। इसके साथ ही दोनों ही समुदाय के लोगों से संवाद बनाए रखा जाए। शांति एवं सद्भावना समिति की बैठकें कर ली जाएं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक के दौरान सभी अफसरों को निर्देश दिया कि वह होली और रमजान को देखते हुए अलर्ट रहें। सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएं, पारंपरिक रूप से निकलने वाले रैली को लेकर सावधानी बनाए रखें। ऐसे में कहीं से कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीएम योगी ने मंदिर परिसर में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठकें कर लें। निकलने वाली रैली को लेकर सावधानी बनाए रखें, अगर अच्छा सुझाव आता है तो उसको अमल में लाएं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- मुख्यमंत्री ने गोड़धोइया नाला, गोरखनाथ, नकहा, खजांची, पादरी बाजार और पैडलेगंज -टीपी नगर सिक्स लेन के साथ ही सभी निर्माणाधीन फोरलेन प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में पूछा।
- सभी परियोजनाओं की गति बढ़ाई जाए और गुणवत्ता के साथ समय पर इन्हें पूरा किया जाए।
- होली के पहले और बाद में शहर के सभी क्षेत्रों की सफाई कराई जाए।