यूपी चुनाव में सीएम योगी ने खर्च किए 19.81 लाख

लखनऊ। विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी प्रचार-प्रसार पर कुल 19.81 लाख रुपये ही खर्च किए। चौरीचौरा विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी सरवन निषाद चुनावी खर्च में सबसे आगे हैं। उन्होंने 32.05 लाख रुपये खर्च किए। 17 अप्रैल को चुनावी खर्च के ब्यौरे की फाइनल रिपोर्ट तैयार कर व्यय कमेटी ने निर्वाचन आयोग को भेज दिया। रिपोर्ट तैयार कर पहले मुख्य कोषाधिकारी जनार्दन प्रसाद पांडेय ने ऑनलाइन ही व्यय प्रेक्षकों को उपलब्ध कराया था। उनकी सहमति और दस्तखत के बाद इसे निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया। चौरीचौरा विधानसभा से ही निर्दल प्रत्याशी रहे अजय कुमार सिंह ने 27.01 लाख रुपये खर्च किए हैं। वहीं सदर सीट से राइट टू रीकॉल पार्टी से प्रत्याशी राम धवन सबसे कम खर्च करने वाले प्रत्याशी हैं। रामधवन ने चुनाव प्रचार में नामांकन के समय जमा की जाने वाली जमानत राशि से भी कम महज 10 हजार रुपये खर्च किए हैं। छह विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा तो तीन में सपा प्रत्याशी खर्च में आगे हैं।

थाने में मारपीट पर एफआईआर की मांग

लखनऊ। जबरिया रिटायर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने 27 अगस्त 2021 को उनकी गिरफ्तारी के बाद हजरतगंज थाने में उनके साथ मारपीट तथा गाली-गलौज के संबंध में पुलिस कमिश्नर लखनऊ से एफआईआर की मांग की है। अमिताभ ने कहा है कि उन्हें 27 अगस्त को करीब 2:30 बजे घर से उठा कर करीब 3:15 बजे थाना हजरतगंज लाया गया था, जहां उनके साथ मारपीट तथा गाली-गलौज किया गया। उन्होंने कहा कि थाना हजरतगंज की जीडी संख्या 44 में साफ लिखा है कि अमिताभ को कोई जाहिर चोटें नहीं थीं। इसके विपरीत शाम 5:30 बजे सिविल अस्पताल में कराए गए मेडिकल में उनके शरीर पर 6 मल्टीप्ल अब्रेजन की चोटें पायी गयीं, जो अगले दिन 28अगस्त को जेल में हुए मेडिकल में भी पुष्ट हुआ। अमिताभ ने इन चोटों को थाने में हुई मारपीट का नतीजा बताते हुए तत्काल एफआईआर की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button