कैबिनेट बैठक में CM योगी ने लिए बड़े फैसले, कई अहम योजनाओं को मिली मंजूरी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक बुधवार (22 जनवरी) को प्रयागराज के त्रिवेणी संकुल अरैल सभागार में हुई। इस मीटिंग के लिए यूपी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया था, जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। कैबिनेट बैठक में विंध्य एक्सप्रेसवे, मेडिकल कॉलेज और धार्मिक सर्किट समेत कई अहम योजनाओं को मंजूरी मिली। मीटिंग के बाद पूरी कैबिनेट ने संगम में डुबकी लगाई और गंगा पूजन किया। इस बीच प्रयागराज में कैबिनेट बैठक बुलाने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया  अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा। जिस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पलटवार किया।

इन अहम योजनाओं को मिली मंजूरी

बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “मैं पूरे मंत्रिपरिषद की ओर से महाकुंभ में आए हुए तमाम संतो और श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं। पहली बार महाकुंभ में पूरा मंत्रिपरिषद मौजूद है। प्रदेश के विकास से जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा हुई है। उन्होंने आगे कहा कि सभी मंत्रियों ने बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा की है, देश के विकास से जुड़े नीतिगत मुद्दों पर चर्चा हुई, प्रयागराज से जुड़े हुए  विकास के मुद्दों पर भी चर्चा हुई है, यूपी के Aerospace और डिफेंस से संबंधित जो पॉलिसी है, उसे नए ढंग से लागू करने पर चर्चा हुई है।

CM योगी ने आगे कहा कि “जो निवेश प्रदेश में हुआ है और कुछ नए निवेश के प्रस्ताव यूपी में आए हैं, उन्हें लेटर जारी हो रहे हैं। मिर्जापुर में 10 हजार करोड़ का निवेश है, युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने की भी व्यवस्था को लेकर बात हुई है, नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को लेकर भी बात हुई है, प्रदेश के अंदर डायरेक्टरेट अभियोजन की भी सहमति दी है।

बैठक में प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर एक धार्मिक सर्किट बनाने की योजना को मंजूरी दी गई। इस सर्किट में चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सर्किट न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान देगा। इसके तहत प्रयागराज और विंध्याचल को काशी से जोड़ने वाले नए एक्सप्रेसवे की भी योजना है।

अखिलेश यादव ने कैबिनेट बैठक पर की टिप्पणी

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ में हो रही कैबिनेट बैठक पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “कुंभ में राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह आयोजन पूरी तरह आध्यात्मिक होना चाहिए।” उन्होंने बीजेपी पर कुंभ के जरिए सियासी संदेश देने का आरोप लगाया। हालांकि अखिलेश ने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग डुबकी लगाकर आस्था व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने तस्वीरें साझा नहीं की।

कैबिनेट बैठक के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव को दृष्टि और मानसिक दोष है। उन्हें इसका इलाज करवाना चाहिए। कुंभ पर टिप्पणी करके वे लोगों की आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं।” मौर्य ने महाकुंभ को राज्य की संस्कृति और विरासत का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से प्रदेश और देश की छवि को वैश्विक स्तर पर मजबूती मिलेगी।

 

Related Articles

Back to top button