03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता अजय माकन ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में 382 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। कैग की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आप सरकार ने 15 जगह भूमि ली थी नए अस्पताल बनाने के लिए लेकिन नहीं बना पाए।

2 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार को चलने की अनुमति नहीं देने को लेकर दिल्ली सरकार पर हमला बोला। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आप ने बड़े वादे किए थे लेकिन उन्हें पूरा करने में विफल रही। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ”देशभर में जहां-जहां पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार है, वहां-वहां विकास बहुत तेज गति से हो रहा है. पिछले एक दशक से विकास के कई काम हुए हैं.” दिल्ली में रुके हुए हैं, केंद्र सरकार की योजनाएं दिल्ली में लागू नहीं हो पाई हैं।

3 उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के लिए 23 जनवरी को होने वाले मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार अभियान का शोर थम गया। मतदान 23 जनवरी को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान के लिए राज्य में कुल 1515 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें कुल बूथों की संख्या 3394 है। निकायों में मतदाताओं की कुल संख्या 30.29 लाख है।

4 आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आतिशी जी ने जो कहा वो बेहद चिंताजनक है। जिस तरह से बीजेपी गुंडागर्दी और हिंसा फैला रही है, ये घटनाएं सिर्फ़ उनके क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं। दिल्ली में अलग-अलग इलाकों से खबरें आ रही हैं कि बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है। कोई पार्टी या उम्मीदवार हिंसा क्यों करता है? वो तब करता है जब उसे लगता है कि वो सामान्य तरीके से चुनाव नहीं जीत सकता…आज दिल्ली में बीजेपी की यही स्थिति है, बीजेपी अपनी ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही है.

5 बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “यूसीसी गोवा में लागू है और अब उत्तराखंड में भी लागू होने जा रहा है। जहां तक आदिवासियों का सवाल है, उनके लिए पहले भी अलग कानून बनाए जाते रहे हैं क्योंकि उनकी अपनी परंपराएं होती हैं। लेकिन जो भारत के संविधान को मानते हैं और कानून का पालन करते हैं, उनके लिए समान नागरिक संहिता आवश्यक है। संविधान बनाने वालों ने भी कहा था कि यूसीसी लागू होना चाहिए।

6 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इस बीच RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान से नाराज चल रहे हैं. इसलिए वे 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में बिहार में रहने के बावजूद शामिल नहीं हुए, जबकि 20-21 जनवरी को दो दिन तक पटना में सम्मेलन हुआ।

7 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक नगरियों में शराबबंदी के संकेत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की तारीफ की है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मुलाकात के बाद ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने धार्मिक नगरियों में शराबबंदी का ऐलान किया था.

8 सैफ अली खान को चाकू मारने के मामले के बाद अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को निर्वासित करने के शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, न केवल बांग्लादेशियों का बल्कि यहां आने वाले हर विदेशी का भी। अवैध रूप से भारत निर्वासित किया जाना चाहिए।

9 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के दो निगम पार्षद और एक पूर्व विधायक ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। इनमें अरविंद केजरीवाल के जमानती कुलदीप मित्तल भी शामिल हैं। कुलदीप मित्तल ने आप नेताओं पर भ्रष्टाचार और झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

10 कर्नाटक के कलबुर्गी में आज किसान संगठनों ने बंद का आह्वान किया। इस दौरान किसानों सहित विभिन्न संगठनों ने कलबुर्गी में प्रदर्शन किया। इस बीच हाथों में झंडा लेकर किसान संगठन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान किसान संगठनों से सरकार से विषेष राहत पैकेज की मांग की।

 

 

Related Articles

Back to top button