CM योगी आज विक्रांत मैसी के साथ देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती एक्सप्रेस 

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की आज (21 नवंबर) राजधानी लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में स्क्रीनिंग होगी...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की आज (21 नवंबर) राजधानी लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में स्क्रीनिंग होगी। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशी खन्ना के साथ फिल्म ‘द साबरमती एक्सप्रेस’ की खास स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया है। आपको बता दें कि CM योगी अपने मंत्रिमंडल और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस फिल्म को देखेंगे।

इस फ़िल्म को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह फिल्म समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देती है और सच्ची घटनाओं पर आधारित है। बता दें कि ‘द साबरमती एक्सप्रेस’ 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। मुख्यमंत्री के साथ इस फिल्म को देखना इसके निर्माताओं और कलाकारों के लिए गर्व की बात रही। ऐसे में देखा जाए तो, यह विशेष स्क्रीनिंग फिल्म के महत्व और गोधरा कांड की ऐतिहासिक घटना को समझने का एक प्रयास था।

आपको बता दें कि ‘द साबरमती एक्सप्रेस’ फिल्म 2002 में गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है। यह घटना साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने के बाद घटी थी, जिसने गुजरात में दंगे की स्थिति पैदा कर दी थी। इस हादसे में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। फिल्म उसी ऐतिहासिक घटना और उसके प्रभावों को दिखाती है। इस फिल्म को लेकर कुछ राज्य सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम योगी भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button