महाकुंभ से पहले CM योगी का बड़ा ऐलान, इन लोगों को मिलेगा फायदा

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा बनने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे का काम जोरो-शोरों से चल रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे के रूप में सीएम योगी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट किसी एक प्रदेश में बनने वाला अब तक का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। इस गंगा एक्सप्रेस-वे की लंबाई 594 किलोमीटर है। जो यूपी के मेरठ से प्रयागराज तक बनाया जा रहा है। इसे लेकर सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (06 जनवरी) को बड़ा ऐलान कर दिया है।

गंगा एक्सप्रेस-वे CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट

सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते कहा कि 13 जनवरी से होने वाले महाकुंभ को लेकर की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी है। ऐसे में अगर इस साल के अंत तक गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य पूरा हो जाता है, तो मेरठ से प्रयागराज की यात्रा 6 घंटे में पूरी की जा सकेगी। बताया जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेस-वे राज्य के 12 जिलों के लगभग 518 गांव से होकर गुजरेगा। 6 लेन वाले इस एक्सप्रेस-वे को भविष्य में 8 लेन का भी बनाया जा सकता है, जिसके निर्माण का कार्य तेज गति से जारी है।

इसके साथ ही देश का 55 प्रतिशत एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के पास होगा। सबसे ज्यादा रेलवे वाला, सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला, सबसे ज्यादा नगर निकायों वाला और भारत की आस्था को गौरव के साथ आगे बढ़ाने वाला उत्तर प्रदेश है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और धार्मिक मेला 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच प्रयागराज में लगने जा रहा है। शास्त्रीय प्रमाण के मुताबिक 144 वर्ष के बाद ये समय आया है। यूपी सरकार के अथक प्रयास से शहर के अंदर 200 से ज्यादा सड़कों का निर्माण कराया गया है, इसके साथ ही 1 साल के 14 नए फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है, रेलवे और एयरपोर्ट की सेवाओं को बेहतर किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button