UP विधानसभा में छिड़ी उर्दू-अंग्रेजी पर करारी बहस, CM योगी ने विपक्ष से की बड़ी अपील

4PM न्यूज़ नेटवर्क: यूपी विधानमंडल के बजट सत्र आज (18 फरवरी) से शुरू हो गया। उत्तर-प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र में पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सदन को संबोधित की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों से जनहित के मुद्दों को सदन में रखने और स्वस्थ चर्चा के माध्यम से प्रदेश के विकास में सहयोग करने की अपील की है। बजट सत्र में CM योगी ने उर्दू को लेकर विपक्ष को घेरा।
सदन में सीएम योगी ने कहा कि भाषा की लड़ाई बहुत पहले से चल रही है। विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया है। हमारी सरकार भोजपुरी और अवधी के लिए बोर्ड बना रही है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना चाहते हैं। आमजन के बच्चों को कहते हैं, उर्दू पढ़िए। ये उनके बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। आपको बता दें कि विधान परिषद बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।