गुजरात की ऐतिहासिक जीत में CM योगी का अहम रोल
CM Yogi's important role in Gujarat's historic victory

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत में उत्तप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा योगदान रहा। स्टार प्रचारक के तौर पर गुजरात चुनाव के दौरान उन्होंने वहां कई रैलियां कीं, जिसका नतीजा ये रहा कि गुजरात में बीजेपी एक बार फिर से कमल खिलने में सफल रही। गुजरात की 25 विधानसभा सीटों पर CM योगी ने प्रचार किया था 2017 के मुकाबले इस बार 25 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिली। बात करें गुजरात के मोरबी की तो यहां चुनाव से पहले हैंगिंग ब्रिज के गिरने से बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे से सियासत घरमा गई थी। विपक्ष को ये मुद्दा मिल गया, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी मोरबी सीट जीतने में कामयाब रही। बता दें कि CM योगी यहां भी प्रचार के लिए पहुंचे थे।