CM योगी की मां की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती 

उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी (80) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ने के बाद उन्हें देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है...

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी (80) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ने के बाद उन्हें देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ऐसे में CM योगी के देहरादून आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है, जिसके तहत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अस्पताल तक पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। आपको बता दें कि सावित्री देवी को अस्पताल के वार्ड 111 में, कमरे नंबर 15 में रखा गया है, जहां उनकी देखरेख चल रही है।

बताया जा रहा है इससे पहले जून 2024 में भी सावित्री देवी (सीएम योगी की मां) की तबीयत खराब हुई थी। जिससे उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। उस वक्त भी सीएम योगी अपनी मां से मिलने के लिए एम्स पहुंचे थे। सीएम योगी का उत्तराखंड के यमकेश्वर ब्लॉक में पंचूर गांव में पैतृक घर है। आपको बता दे कि वहीं सीएम योगी की मां सावित्री देवी पंचूर गांव में ही रहती है, बीते दिन अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • CM योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • ऐसे में सीएम योगी के देहरादून आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
  • जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अस्पताल तक पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button