कुणाल कामरा की व‍िवाद‍ित ट‍िप्‍पणी पर CM योगी की प्रतिक्रिया आई सामने 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: कॉमेडियन कुणाल कामरा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर व‍िवाद जारी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों मुस्लिमों के आरक्षण के साथ-साथ कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। कुणाल कामरा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सूबे के मुखिया मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। CM योगी ने कहा कि आपकी अभि‍व्‍यक्‍त‍ि की स्‍वतंत्रता क‍िसी दूसरे पर व्‍यक्‍त‍िगत प्रहार करने के ल‍िए नहीं हो सकती है। दुर्भाग्‍य है क‍ि कुछ लोगों ने देश का चीरहरण करना व‍िभाजन की खाई को और चौड़ी करने के ल‍िए इस अभि‍व्‍यक्‍त‍ि की स्‍वतंत्रता को अपना जन्‍मस‍िद्ध अधि‍कार मान ल‍िया है।

CM योगी ने कांग्रेस पार्टी पर बोला हमला

साथ ही CM योगी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने डीके शिवकुमार के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि डीके शिवकुमार वहीं बोल रहे हैं, जो कांग्रेस से उन्हें प्राप्त हुआ है, वहीं कर्नाटक सरकार द्वारा सरकारी ठेकों में चार फीसदी आरक्षण वाले मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार के द्वारा धर्म के आधार पर आरक्षण यह बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के द्वारा दिए गए संविधान का अपमान है।

वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि बोलने की स्वतंत्रता है, लेक‍िन हर चीज की सीमा होनी चाहिए। शिंदे ने अपने ऊपर कटाक्ष की तुलना किसी व्यक्ति के खिलाफ बोलने की सुपारी लेने से की। उन्होंने कहा कि मैं भी व्यंग्य को समझता हूं, लेक‍िन किसी के खिलाफ बोलते वक्त एक शिष्टाचार होना चाहिए। वरना क्रिया ही प्रतिक्रिया की वजह बनती है।

https://x.com/ANI/status/1904433017365406024

वहीं दूसरी तरफ कुणाल कामरा ने अपने बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार कर द‍िया है। हैबिटेट स्टूडियो पर तोड़फोड़ पर कामरा ने कहा कि एक मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है। वह मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है। कामरा ने अपने बयान में कहा कि एक कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी आयोजन स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है जितना कि टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलट देना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया।

 

https://www.youtube.com/watch?v=pHYNZhJcbe0

Related Articles

Back to top button