कांग्रेस इस पूर्व RBI गवर्नर को भेज सकती है राज्यसभा

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान, वे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ इंटरव्यू भी कर चुके हैं। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र से रघुराम राजन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया जा सकता है। पिछले दिनों राजन ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके बांद्रा स्थित आवास पर मुलाकात भी की। इसके बाद से ही चर्चाएं तेज हो गई हैं कि राजन या तो कांग्रेस या फिर महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के साझा उम्मीदवार हो सकते हैं।

शिवसेना (यूबीटी) का कहना है कि यह मुलाकात शिष्टाचारवश की गई थी। महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटें खाली होंगी और चुनाव में नए उम्मीदवार चुने जाएंगे। समीकरण के अनुसार, प्रत्येक उम्मीदवार को जीतने के लिए विधानसभा सदस्यों के कम-से-कम 42 वोटों की आवश्यकता होगी। कांग्रेस के पास 44 विधायक मौजूद हैं। ऐसे में एमवीए की एकता दिखाने के लिए ठाकरे गुट और शरद पवार गुट कांग्रेस उम्मीदवारों को समर्थन दे सकते हैं। उद्धव ठाकरे गुट के एक नेता के मुताबिक, राजन को कांग्रेस आलाकमान के फैसले के तहत कांग्रेस से राज्यसभा के लिए एमवीए उम्मीदवार के रूप में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। महाराष्ट्र से छह राज्यसभा सीटों को भरने के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। महाराष्ट्र से वर्तमान राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म होने वाला है।

Related Articles

Back to top button